एक वेंडरर नाम से फेमस युट्यूबर ने बताया उत्तराखंड का केदारनाथ और दक्षिण भारत का रामेश्वरम ज्योतिर्लिंगा एक खास कनेक्शन रखते हैं। केदारनाथ और रामेश्वरम के बीच करीब 2400 किलोमीटर का फासला है। दोनों ज्योतिर्लिंग 79 डिग्री देशांतर पर स्थित हैं। मतलब आप इन दोनों मंदिरों के बीच एक सीधी लाइन खींच सकते हैं।
इन दोनों ज्योतिर्लिंगों के बीच ऐसे पांच शिव मंदिर हैं जो प्रकृति के पांच तत्वों यानी आकाश, वायु, अग्नि, जल और पृथ्वी को दर्शाते हैं। ये पांच शिव मंदिर इसी सीधी लाइन पर आते हैं। इन पांच शिव मंदिरों को ‘पंचभूत स्थल’ के नाम से भी जाना जाता है। ये मंदिर हजारों साल पहले बनाए गए थे, और ये बात हैरान करने वाली है कि तब आधुनिक तकनीक जैसे सैटेलाइट और जीपीएस के बिना भी ये मंदिर बना दिए गए थे।

