प्रधान दर्शना देवी के नेतृत्व में हुआ आयोजन, चेयरमैन सुखविंदर सिंह व महासचिव विजय समयाल रहे मौजूद
फतेहपुर, 20 जुलाई2025, चीफ़ ब्यूरो विजय समयाल
गुरु रविदास महा सभा फतेहपुर की ओर से आज मंदिर परिसर में एक विशेष पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पर्यावरणीय पहल की अगुवाई संस्था की प्रधान दर्शना देवी ने की। कार्यक्रम की शुरुआत मंदिर के पुजारी पप्पू जी द्वारा की गई अरदास के साथ हुई, जिसमें पर्यावरण की रक्षा और समाज की समृद्धि की कामना की गई।
इस अवसर पर महासभा के चेयरमैन सुखविंदर सिंह विला एवं महासचिव विजय समयाल सहित कई पदाधिकारी, सदस्यगण और श्रद्धालु उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए और पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया।
समारोह के दौरान वक्ताओं ने कहा कि वृक्षारोपण केवल एक पर्यावरणीय कर्तव्य नहीं, बल्कि सामाजिक दायित्व भी है। महासभा ने यह संकल्प भी लिया कि लगाए गए पौधों की नियमित देखरेख की जाएगी ताकि वे पूर्ण विकसित वृक्ष बनकर वातावरण को स्वच्छ और संतुलित बनाए रखें।

