टीवी की संस्कारी बहू ‘प्रेरणा’ बनकर लोगों का दिल जीतने वाली श्वेता तिवारी को भला कौन नहीं जानता। कई सालों तक वह टीवी पर सूट या साड़ी में बहुरानी बनकर छाईं, तो अब उनका स्टाइलिश रूप देखने को मिलता है। जिसमें वह ग्लैमर का तड़का लगा जाती हैं। कभी हसीना शॉर्ट्स में नजर आती हैं, तो कभी बिकिनी में, लेकिन लेटेस्ट लुक में वह अपनी ब्यूटी से सबका दिल जीत गईं।
44 साल की हसीना ने फूलों वाली स्टाइलिश ड्रेस में अपनी फोटोज शेयर की हैं। जिसमें उनके चेहरे पर नूर अलग ही चमका, तो दिलकश अदाओं का जादू फैंस के दिल चढ़कर बोला। सभी हसीना के अंदाज पर फिदा हो गए और बोले कि उनकी उम्र बढ़ने की बजाए अब घट रही है।

