उत्तराखंड में आपने कई जगह देखी होंगी, जहां आप या तो किसी के बोलने पर गए होंगे या फिर कहीं सर्च वगैराह करके पहुंचे होंगे। लेकिन जन्नत जैसी जगह कैसी दिखती है, उसका जवाब आपको अभी तक नहीं मिला होगा। हम बात नैनीताल, मसूरी या ऋषिकेश की नहीं कर रहे, हम बात कर रहे हैं देघाट की, जिसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते होंगे। हिमालय की गोद में मौजूद देघाट की खूबसूरती देखने के बाद आप यही कहेंगे हम आप यहां पहले क्यों नहीं गए! अगर कुछ अनोखी जगह पर जाना चाहते हैं, तो चलिए आज जानते हैं इस जगह के बारे में।
news

