6 Dec 2025, Sat

शाहिद अफरीदी और अजय देवगन की बातचीत पर मचा बवाल, क्या है इस मुलाकात की सच्चाई?

Shahid Afridi meet with Ajay Devgn: WCL 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच रद्द होने के बाद अजय देवगन और शाहिद अफरीदी की बातचीत का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिससे काफी बवाल मच गया है.

Shahid Afridi And Ajay Devgn: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला रद्द कर दिया गया. यह फैसला तब लिया गया, जब शिखर धवन, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह सहित और भी खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के साथ खेलने से मना कर दिया. इस मैच के रद्द हो जाने के बाद एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां पर बॉलीवुड स्टार अजय देवगन पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी से बात करते हुए नजर आ रहे थे. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. ये बात तो सही है कि अजय की मुलाकात अफरीदी से हुई है. लेकिन इसके पीछे की सच्चाई कुछ और ही है.

क्या है अजय-अफरीदी के मुलाकात की सच्चाई?

सोशल मीडिया पर अजय देवगन और शाहिद अफरीदी की एक फोटो वायरल हो गई है. इस तस्वीर को लेकर लोगों ने नाराजगी जताई है. अफरीदी ने भारत-पााकिस्तान विवाद के दौरान भारतीय सेना का मजाक उड़ाया था, जिसके बाद कई फैंस अफरीदी के साथ इस फोटो को देखकर अजय की आलोचना कर रहे हैं. ये बात सही है कि अजय और अफरीदी की ये फोटो वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लिजेंड्स टूर्नामेंट की है, लेकिन ये फोटो इस साल की नहीं, बल्कि पिछले साल की है.

गौरतलब है कि अजय देवगन इस टूर्नामेंट के एक सह-मालिक भी हैं और उन्होंने पिछले साल फाइनल मुकाबले में हिस्सा लिया था. वायरल हो रही तस्वीर WCL 2024 के फाइनल मैच की है, जो भारत और पाकिस्तान के बीच एजबेस्टन में खेला गया था. उस मैच में भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *