पूनम ढिल्लों 63 साल की उम्र में भी स्टाइलिश और देसी लुक्स फ्लेक्स करती दिखती हैं। और, छा भी जाती हैं। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो पाया। क्योंकि हसीना के लुक पर 13 साल छोटी सोनाली बेंद्रे ने पानी फेर दिया। स्टाइलिश ड्रेस में सोनाली एकदम परफेक्ट नजर आईं।
जब स्टाइल की बात आती है तो बॉलीवुड एक्ट्रेस हमेशा अपना बेस्ट देती हैं। ऐसे अटायर चुनती हैं कि उनके आगे किसी और का ग्लैमर जादू न चला पाए। अनुपम खेर की फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ के प्रीमियर पर भी कई सारी बॉलीवुड एक्ट्रेस ने ग्लैमरस का तड़का लगाने की कोशिश की। 63 साल की पूनम ढिल्लों ने भी सुंदर- सा सूट पहनकर एंट्री मारी।
पूनम में देसी लुक से अदाएं दिखाईं। तो सोनाली बेंद्रे भी पीछे नहीं रहीं। उन्होंने मल्टीकलर वाली ड्रेस पहनकर स्टाइलिश अंदाज फ्लॉन्ट किया। फिर क्या था, हर कोई बस 50 साल की सोनाली की खूबसूरती को एकटक निहारता रह गया। और, 13 साल बड़ी पूनम का ग्लैमर धरा का धरा रह गया। यकीन न हो तो आप खुद ही देख लीजिए फोटोज।

